SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करना है तो यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, ये है एलिजबिलिटी
SSC CGL 2024 Registration: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए आवेदन करना है तो पहले जान लें पात्रता. साथ ही नोट करें फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस विस्तार में.
SSC CGL 2024 Eligibility and Registration Process: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है और रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने से पहले जान लेते हैं कि पात्रता क्या है इस एग्जाम के लिए कैसे आवेदन करना है. यहां विस्तार से इस बारे में जानकारी दी गई है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस बार की एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से 17727 पदों पर भर्ती होगी. ये संभावित संख्या है जिसमें बदलाव हो सकता है. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई है. टियर वन परीक्षा की तारीख अभी नहीं आयी है पर संभवत: एग्जाम सितंबर-अक्टूबर महीने में आयोजित होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ये पात्रताएं पूरी करता हो.
- उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है.
- एज लिमिट पद के मुताबिक है पर ज्यादातर केस में आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो.
- कुछ पदों के लिए मास्टर्स की डिग्री भी जरूरी है. ये आपको जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके नोटिस में जाकर डिटेल्स में चेक करना होगा.
इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन
- एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर New User पर क्लिक करें और इसके बाद Register Now का नाम का लिंक तलाशें और उस पर जाएं.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर जाकर आपको फॉर्म भरना होगा.
- इस समय आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जो पंजीकरण के समय जनरेट हुए थे का इस्तेमाल करके अपने रजिस्टर्ड एकाउंट में लॉगइन करना होगा.
- लॉगइन करें और सभी जरूरी डिटेल भरते हुए एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें.
- अब जब फॉर्म भर जाए तो अपनी फोटो, सिग्नेचर और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड इमेज अपलोड करें.
- एक बार फॉर्म को ठीक तरह से चेक कर लें और सबमिट का बटन दबा दें.
- ये भी जान लें कि जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर दें.
- महिलाओं को, आरक्षित श्रेणी को और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है.
- इसी के साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट निकालकर रख लें. ये आगे आपके काम आएगा.
- किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: 10वीं से ही करें तैयारी, 12वीं के बाद ही, देखें टॉप करियर ऑप्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI