SSC CGL Exam 2024 To Begin From 9 September: इस बार की एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 17 हजार से ज्यादा वैकेंसी के लिए किया जा रहा है. कुछ समय पहले नोटिस जारी हुआ था जिसमें बताया गया था कि इस बार एसीससी सीजीएल एग्जाम के माध्यम से कुल 17727 पद भरे जाएंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को कई लेवल की परीक्षा देनी होती है. एसएससी टियर वन परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से किया जाएगा. एग्जाम से संबंधित जरूरी जानकारियां और पेपर पैटर्न एक बार ठीक से जान लेते हैं. इससे आपको एग्जाम में मदद मिलेगी.


कुछ ऐसा होगा एसएससी सीजीएल टियर वन पेपर


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2024 का टियर वन का पेपर पैटर्न ऐसा होता है. कुल चार सेक्शन से सवाल आते हैं, ये सेक्शन हैं - जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन.


मार्किंग की बात करें तो सभी सेक्शन से 25-25 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं जो 50 अंक के होते हैं. इस प्रकार 200 नंबर के कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं. पेपर सॉल्व करने के लिए 60 मिनट यानी एक घंटे का समय दिया जाता है. जो कैंडिडेट्स ये चरण पास कर लेते हैं, उन्हें अगले चरण यानी टियर 2 देना होता है.


ये है प्री परीक्षा


इस प्रकार एसएससी सीजीएल टियर – 1 परीक्षा में कुल चार सेक्शन होते हैं जो 100 नंबर के होते हैं. मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस पूछे जाते हैं जो कुल 200 नंबर के होते हैं. ये भी जान लें कि ये प्री परीक्षा होती है जिससे केवल कैंडिडेट्स की छंटनी होती है. इसके मार्क्स फाइनल स्कोर में काउंट नहीं होते हैं. इसे पास करने के बाद वे अगला चरण देने के लिए पात्र माने जाते हैं.


निगेटिव मार्किंग है, संभलकर आंसर दें


कैंडिडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि जो आंसर आते हों, केवल उन्हें ही अटेम्पट करें. गलत जवाब पर मार्क्स कट जाएंगे और मार्क्स मिलने की जगह डिडक्ट हो जाएंगे. परीक्षा में 0.5 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग है. यानी एक गलत जवाब देने पर 0.5 अंक कटेगा.


मिलती है सरकारी नौकरी


एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स का चयन बहुत सी नौकरियों के लिए होता है. हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ये पेपर देते हैं और सेलेक्शन होने के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट के बहुत से विभागों में अलग-अलग पद पर नौकरी मिलती है.


नोट कर लें काम की वेबसाइट


इस बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पानी हो, या डिटेल पता करना हो या किसी भी अपडेट पर नजर रखनी हो, सभी कामों के लिए आपको स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.gov.in. इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


यह भी पढ़ें: 2024 में अब तक 1 लाख 35 हजार लोगों की नौकरी गई, आईटी सेक्टर में आया ले-ऑफ का भूचाल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI