(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC ने जारी किया CGL परीक्षा को लेकर एप्लीकेशन स्टेटस, ऐसे करें चेक
SSC द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा 11 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित होगी.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीआर (केंद्रीय क्षेत्र), ईआर (पूर्वी क्षेत्र) और एसआर (दक्षिण क्षेत्र) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिंक को एक्टिवेट कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की रीजनल वेबसाइट ssc-cr.org या sscer.org या sscsr.gov.in पर जाकर देख सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं.
आयोग द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा 11 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 तक देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड को भी जल्द अपलोड किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न मंत्रालय और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों की परीक्षा के अनुरूप होना है. परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन से 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों का 1 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा और हर गलत जवाब के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित की गई है.
इच्छुक उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते है.
जानिए कैसे चेक कर सकते है उम्मीदवार अपना आवेदन स्टेटस
- सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की रीजनल वेबसाइट ssc-cr.org, sscer.org या sscsr.gov.in पर जायें.
- फिर होम पेज पर दिख रहे भर्ती के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- अब उनके सामने एक नया पेज खुल खुलेगा और यहां नीचे दिए गए टैब पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि, माता - पिता का नाम सहित अन्य आवश्यक जानकारी को भरने के बाद उम्मीदवार सर्च बटन पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन स्टेटस को चेक कर पाएंगे.
UPSC ने जारी किया इस प्रिलिमनरी परीक्षा का रिजल्ट, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड
साइंटिफिक ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहां 1 अप्रैल से करें आवेदन, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI