एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किए है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग द्वारा इस परीक्षा को 11 अप्रैल 2022 से लेकर के 21 अप्रैल 2022 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा. टियर 1 परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन से कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिन सवालों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों का 1 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.5 अंको की नेगेटिव मार्किंग निर्धारित की गई है.
इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न मंत्रालय और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों की परीक्षा के अनुसार होगा. उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है अपना एडमिट कार्ड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की रीजनल वेबसाइट पर जायें.
- चरण 2: फिर होम पेज पर देख रहे भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी को उम्मीदवार भरें.
- चरण 4: आखिर में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.
युवाओं के लिए खुशखबरी: जल्द यूपी पुलिस में होगी बंपर पदों पर भर्तियां, शासन ने दी मंजूरी
ECIL में निकली 1600 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI