SSC CGL Tier 3 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर 3 परीक्षा (सीजीएल) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एसएससी सीजीएल टियर 3 एडमिट कार्ड सभी क्षेत्रों के लिए जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार ये परीक्षा 21 अगस्त को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर होगी.
SSC CGL Admit Card 2022: ये उम्मीदवार होंगे शामिल
सीजीएल टियर 3 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी, दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो और वैध फोटो-आईडी प्रूफ लेकर जानें होंगे. 21 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा में वह उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. जिन्होंने 8 और 10 अगस्त 2022 को आयोजित SSC CGL टियर 2 परीक्षा को पास किया है. वहीं, एसएससी सीजीएल 2 परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्होंने SSC CGL Tier 1 परीक्षा पास की थी. SSC CGL टियर 1 परीक्षा का परिणाम 4 जुलाई को घोषित किया गया था.
SSC CGL Admit Card 2022: इस प्रकार डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड अनुभाग पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइटों की लिस्ट वाले पेज के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार डाउनलोड एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 टियर 3 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 3 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार एसएससी सीजीएल प्रवेश पत्र 2022 को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI