SSC CGL 2018 के लिए 21 अप्रैल को जारी होगा ऑफिशियल नोटिफिकेशन, ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
21 अप्रैल से CGL 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) SSC कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) 2018 एग्जाम के लिए शनिवार यानी 21 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस साल CGL के एग्जाम से करीब 4 हजार नौकरियां मिलने की उम्मीद है. हर साल की तरह इस साल भी कैंडिडेट्स को नौकरी पाने के लिए 4 टेस्ट पास करने होंगे.
21 अप्रैल से CGL 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 25 मई, 2018 रखी जाएगी. CGL 2018 के लिए Tier-1 एग्जाम 25 जुलाई और 20 अगस्त को होगा, जबकि Tier-2 एग्जाम 27 नवंबर से 20 नवंबर 2018 तक चलेगा.
SSC CGL एग्जाम के लिए योग्यता: CGL का एग्जाम देने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं वो भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा: SSC ने इस साल आयु सीमा में बदलाव करते हुए इसे 27 साल की बजाए 30 साल करने का फैसला किया है. इस एग्जाम को देने के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल होनी चाहिए.
सैलरी: अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी अलग होगी. पोस्ट के अनुसार ग्रेड को 5 हिस्सों में बांटा गया है. सैलरी की पूरी जानकारी ऑफिशिलय वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.
ऐसे करें अप्लाई: स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई करना होगा. पेमेंट के बारे में जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन आने के बाद ही पता चलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI