SSC CGL 2020-21: नजदीक ही है आवेदन की अंतिम तिथि, समय निकलने से पहले 6506 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
SSC CGL 2020 के अंतर्गत निकली 6 हजार से ऊपर भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि काफी पास आ गई है. अगर आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर सकते हैं.
SSC CGL Application 2020: युवाओं के बीच एसएससी की नौकरियां काफी प्रचलित होती हैं. ऐसे में अगर आप भी एसएससी सीजीएल के अंतर्गत निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों और अभी तक ऐसा न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. दरअसल एसएससी के 6 हजार से ऊपर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि काफी नजदीक आ गई है. इस महीने के अंतिम दिन यानी 31 जनवरी 2021 को आवेदन करने का अंतिम दिन है. इसलिए अगर किसी कारणवश आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. ऐसा करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ssc.nic.in.
आपकी जानकारी के लिए बता दें एसएससी सीजीएल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 दिसंबर 2020 से यानी पिछले महीने से आरंभ हुए थे. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन के द्वारा स्टूडेंट्स की भारत सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी में भर्ती होती है.
इस समय तक कर सकते हैं आवेदन शुल्क जमा –
जहां एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन 31 जनवरी को रात साढ़े ग्यारह बजे तक किए जा सकते हैं, वहीं आवेदन शुल्क जमा करने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा और शुल्क 02 फरवरी 2021 तक जमा किया जा सकता है. ऑनलाइन शुल्क 02 फरवरी 2021 तक जमा होगा वहीं ऑफलाइन इसे 04 फरवरी तक जमा किया जा सकता है.
सेलेक्शन प्रॉसेस -
आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी, सबसे पहले होगा रजिस्ट्रेशन, फिर फीस का पेमेंट और अंत में एप्लीकेशन सबमिशन.
जहां तक चयन प्रक्रिया की बात है तो सेलेक्शन चार चरणों की परीक्षा के बाद होगा. टायर वन, टू, थ्री और फोर. पहले और दूसरे चरण को पास करने वाले कैंडिडेट ही तीसरे और चौथे चरण में जा सकते हैं. पहले दो स्टेजेस का एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: इंजीनियर अभिनव दूसरे प्रयास में बनें UPSC टॉपर, ऐसे पूरा किया यह कठिन सफरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI