SSC CGL Preparation Tips: एसएससी सीजीएल की प्रीलिम्स परीक्षा अब नजदीक आ गई है. इस एग्जाम के लिए हर साल बड़ी संख्या में ग्रेजुएट्स अप्लाई करते हैं. लेकिन कुछ ही परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाते हैं. एग्जाम पास करने के लिए सही राणिनीति बेहद ही जरूरी है. ऐसे में जब परीक्षा करीब आ गई है तो जानते हैं AI एग्जाम की तैयारी के लिए क्या सलाह देता है. अगर आप भी एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो AI की तरफ से दी गई सलाह को परीक्षा की तैयारी के लिए अपना सकते हैं.


सिलेबस को समझें



  • सबसे पहले SSC CGL के सिलेबस को अच्छी तरह समझ लें. इससे आपको यह पता चलेगा कि कौन से विषय पर ज्यादा ध्यान देना है.

  • पिछले साल के सवाल पत्रों का अध्ययन करें ताकि आपको परीक्षा का पैटर्न समझ में आए.


टाइम मैनेजमेंट 



  • रोज़ाना पढ़ाई के लिए एक शेड्यूल बनाएं और उसे फॉलो करें.

  • हर विषय को समय दें, लेकिन कमजोर क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दें.

  • समय-समय पर मॉक टेस्ट दें ताकि आप समय प्रबंधन को बेहतर बना सकें.


मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्र



  • मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का आकलन करें. यह आपको परीक्षा के पैटर्न से परिचित कराएगा और आपकी स्पीड भी बढ़ाएगा.

  • पिछले साल के सवाल पत्र हल करें, इससे आपको यह समझ में आएगा कि कौन से सवाल अधिक बार पूछे जाते हैं.


शॉर्ट नोट्स बनाएं



  • हर विषय के महत्वपूर्ण पॉइंट्स के शॉर्ट नोट्स बनाएं. इससे रिवीजन के समय मदद मिलेगी.

  • रोज़ाना पढ़ाई के बाद छोटे-छोटे नोट्स तैयार करें ताकि अंतिम समय में आसानी से रिवीजन कर सकें.


सामान्य ज्ञान (GK) पर ध्यान दें



  • सामान्य ज्ञान के लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ें और करंट अफेयर्स से अपडेट रहें.

  • GK के लिए विशेष नोट्स बनाएं और उन्हें नियमित रूप से रिवाइज करें.


फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ख्याल रखें



  • पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखें. नियमित एक्सरसाइज और अच्छी नींद आपकी मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाएगी.

  • स्ट्रेस को कम करने के लिए मेडिटेशन और योग का सहारा लें.


यह भी पढ़ें- ​IPS Success Story: इस खूबसूरत महिला IPS के नाम से थर-थर कांपते हैं नक्सली, UPSC एग्जाम में मिली थी ये रैंक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI