SSC CGL: फिर बढ़ी 20 हजार पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, 13 तक करें आवेदन
SSC CGL Recruitment Last Date: एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
![SSC CGL: फिर बढ़ी 20 हजार पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, 13 तक करें आवेदन SSC CGL Recruitment 2022 Online Registration Date Extended Till Oct 13 Apply Now at ssc.nic.in SSC CGL: फिर बढ़ी 20 हजार पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, 13 तक करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/56a686a84f58611cb3377e219615331e1663648918485349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SSC CGL Recruitment 2022 Last Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. अब, इच्छुक उम्मीदवार एसएससी सीजीएल के लिए 13 अक्टूबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस भर्ती कैंपेन की मदद से कुल 20,000 खाली पदों को भरा जाएगा. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन पेमेंट करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है. चालान के माध्यम से पेमेंट करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है.
SSC भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/अधिकरणों आदि में समूह 'बी' और समूह 'सी' पदों को भरने के लिए SSC CGL परीक्षा आयोजित कर रहा है. एसएससी सीजीएल 2022 टियर -I (कंप्यूटर-आधारित परीक्षा) परीक्षा के दिसंबर में आयोजित होने की उम्मीद है.
एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 - महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख और समय: 13-10-2022 (23:00)
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख और समय: 13-10-2022 (23:00)
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख और समय: 14-10-2022 (23:00)
- चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तारीख (बैंक के कार्य समय के दौरान): 15-10-2022
- ऑनलाइन पेमेंट समेत आवेदन फार्म में करेक्शन की आखिरी तारीख: 19-10-2022 से 20-10-2022 (23:00)
एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा.
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- पोर्टल पर लॉग इन करें और पदों के लिए आवेदन करें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें
ये भी पढ़ें-
Mulayam Singh Yadav Education: यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, जानिए कितने पढ़े-लिखे थे नेताजी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)