SSC CGL Registration: एसएससी सीजीएल रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द करें अप्लाई, बचे हैं कुछ घंटे
टायर 1 परीक्षा में चयनित उम्मीदवार टायर 2 परीक्षा में भाग लेंगे. जो उम्मीदवार टायर 2 परीक्षा में पास कर जाएंगे उन्हें टायर 3 की परीक्षा देनी होगी. टायर 2 और टायर 3 परीक्षा 22 से 25 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली: एसएससी सीजीएल रजिस्ट्रेशन (SSC CGL Registration) की आखिरी डेट खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में जो लोग परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है. जबकि परीक्षा फीस भरने की आखिरी तारीख 27 नवंबर है.
बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट से अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जाती है. एसएससी सीजीएल टायर 1 परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी.
टायर 1 परीक्षा में चयनित उम्मीदवार टायर 2 परीक्षा में भाग लेंगे. जो उम्मीदवार टायर 2 परीक्षा में पास कर जाएंगे उन्हें टायर 3 की परीक्षा देनी होगी. टायर 2 और टायर 3 परीक्षा 22 से 25 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी.
ग्रेजुएट् स्टूडेंट इसमें अपना आवेदन दे सकते हैं. ज्यादा जानकारी ssc.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन फीस 100 रुपए रखे गए हैं. ये है. यहां क्लिक कर आप SSC CGL Registration के वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Apply के लिंक पर क्लिक करें.
- अब CGL के Apply लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरें.
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन सब्मिट कर दें.
- अपने एप्लीकेशन का प्रिंट ले कर रख लें.
बिना कोंचिग के UPSC में हासिल की चौथी रैंक, IAS अर्तिका शुक्ला से जानें कैसे करनी चाहिए तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI