कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर- I परीक्षा 13 से 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. SSC सीजीएल टियर- I के एडमिट कार्ड पहले से ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. परीक्षा के अंतिम कुछ दिनों के दौरान, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कोर टॉपिक्स को तैयार करने के बजाय वे न्यूमरिकल एप्टीट्यूड सेक्शन के लिए महत्वपूर्ण फॉर्मूले, थ्योरीज एंड रूल्स को रिवाइज करने पर फोकस करें. इसके अलावा कैंडिडेट्स मैथ्स की प्रॉब्लम को जल्द सॉल्व करने के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स सीख सकते हैं.
पेपर में चार सेक्शन होते हैं – इंग्लिश, न्यूमरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस. प्रत्येक सेक्शन में एक-एक अंक के 50 प्रश्न होते हैं. प्रश्न ऑब्जेक्टिव मल्टीपल टाइप के होंगे. इंग्लिन कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन के अलावा प्रश्न हिंदी / अंग्रेजी में सेट किए जाएंगे. ये तो हुई पेपर पैटर्न की बात, इसी के साथ ये भी जरूरी है कि एग्जाम से कुछ दिन पहले की तैयारी कैसी होनी चाहिए. यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप SSC सीजीएल टियर-1 परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे.
शॉर्ट नोट्स से करें रिविजन
उम्मीदवारों को शुरुआती तैयारी के दौरान तैयार किए गए शॉर्ट नोट्स की रिविजन शुरू कर देनी चाहिए. इसके साथ ही सभी जरूरी फैक्ट्स और फिगर्स को रिवाइज करना चाहिए. लैग्वेज सेक्शन के लिए उम्मीदवार वोकैबलरी पार्ट को रिवाइज कर सकते हैं.
जनरल अवेयरनेस सेक्शन पर लास्ट के दिनों में ज्यादा समय खर्च न करें
बचे हुए दिनों के दौरान, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिवीजन शेड्यूल की इस तरह से रणनीति बनाएं कि वे निर्धारित समय के अंदर ओवरऑल गुड अटैम्प्ट्स की संख्या में सुधार कर सकें. चूंकि अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस सेक्शन में कैलकुलेशन की ज्यादा जरूरत नहीं होती है, इसलिए जनरल अवेयरनेस सेक्शन में अनुमान लगाने पर ज्यादा टाइम खर्च न करें या उत्तर के बारे में अनिश्चित होने पर इसे बाद के लिए रख दें. सामान्य जागरूकता के प्रश्नों को हल करने में 15 मिनट से अधिक का समय नहीं लगाना चाहिए.
अंग्रेजी सेक्शन को 20-25 मिनट में पूरा करें
पूछे गए प्रश्नों के प्रकार को देखते हुए अंग्रेजी सेक्शन को 20-25 मिनट में पूरा किया जाना चाहिए. कॉम्प्रिहेंशन के सवालों का जवाब देते समय कीवर्ड पर ध्यान दें. यह पैसेज को कई बार रीडिंग में समय बचाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस सेक्शन के लिए SSC CGL पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र और मॉक पेपर देखें. इसके अलावा इस सेक्शन में हाईएस्ट स्कोर के लिए गरामर और लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन की अच्छी समझ डेवलेप करनी चाहिए.
रीजनिंग सेक्शन को 25-30 मिनट में कर लें पूरा
रीजनिंग सेक्शन 25-30 मिनट में पूरा किया जाना चाहिए. इसके लिए बचे हुए दिनों में स्पीड और एक्यूरेसी पर फोकस करें. इस सेक्शन के लिए लास्ट ईयर के प्रश्नपत्रों का जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे और मॉक टेस्ट सॉल्व करेंगे उतना ही गुड अटैम्पट की संख्या में सुधार की संभावना होगी.
मैथ्स सेक्शन के लिए ज्यादा टाइम सेव करें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मैथमैटिक्स के सेक्शन के लिए ज्यादा से ज्यादा टाइम सेव करें क्योंकि कैलकुलेशन में अपेक्षा से ज्यादा समय लग सकता है. इस सेक्शन में कुछ सबसे महत्वपूर्ण और हाईएस्ट स्कोरिंग टॉपिक्स में नंबर सिस्टम, प्रॉफिट एंट लॉस, ज्योमेट्री एंड मेनशुरेशन, अलजेब्रा ट्रिग्नोमैट्री और हाईट्स एंड डिस्टेंसेस शामिल हैं.
बता दें कि एसएससी एग्जाम के बाद आंसर-की रिलीज की जाती है जिसका मतलब ये है कि कैंडिडेट्स पिछले साल की आंसर-की और क्वेश्चन पेपर्स का उपयोग इन सेक्शन मे पूछे जाने वाले प्रश्नों के नेचर और टाइप के बारे में पता लगाने कर सकता है. एक और लास्ट मिनट टिप है कि उम्मीदवारों को जरूरी फॉर्मूले, प्रॉब्लम सॉल्विंग टेक्निक्स और कई दूसरे फैक्चुअल डाटा को याद करने पर फोकस करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
TS PGCET 2021: तेलंगाना स्टेट PGCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां चेक करें लास्ट मिनट गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI