SSC CGL 2020-21 Exam: इस तारीख को रिलीज होगा नोटिफिकेशन, यहां जानें परीक्षा से संबंधित अन्य अहम जानकारियां
SSC Combined Graduate Level Exam 2020 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन इस तारीख को रिलीज होगा. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
SSC CGL 2020-21 Notification To Release On This Date: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2020-21 का आधिकारिक नोटिस रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है. एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2020 को रिलीज होगा. रिलीज होने के बाद कैंडिड्टस इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – ssc.nic.in.
इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न मिनिस्ट्रीज/डिपार्टमेंट्स/ऑर्गनाइजेशंस में ग्रुप बी और ग्रुप सी में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चुनाव होगा. एसएससी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, एसएससी सीजीएल 2020-21 परीक्षा के लिए आवेदन आरंभ होंगे 21 दिसंबर 2020 को और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 25 जनवरी 2021.
जहां तक परीक्षा तिथि की बात है तो कमीशन, एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल सीजीएल टायर वन एग्जाम 29 मई 2021 से 07 जून 2021 के मध्य आयोजित करेगा.
महत्वपूर्ण तारीखें –
एसएससी सीजीएल टायर वन परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिस रिलीज होने की तारीख – 21 दिसंबर 2020
एसएससी सीजीएल टायर वन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 21 दिसंबर 2020
एसएससी सीजीएल टायर वन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 25 जनवरी 2021
एसएससी सीजीएल टायर वन परीक्षा आयोजित होने की तारीख – 29 मई 2021 से 07 जून 2021
परीक्षा प्रारूप –
यह परीक्षा चार टायर्स यानी चार चरणों में आयोजित की जाएगी. टायर वन होगा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम. टायर टू भी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम ही होगा. टायर थ्री एग्जाम के अंतर्गत लिखित परीक्षा होगी यानी डिस्क्रिप्टिव पेपर जो कि प्रॉपर पेन और पेपर मोड में आयोजित होगा. अब बारी आती है अंतिम चरण की यानी टायर फोर एग्जाम की. टायर फोर एग्जाम में कंप्यूटर एफिशियेंसी टेस्ट/डेटा एंट्री स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा.
न्यूनतम योग्यताएं –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता हर पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से जानने के लिए आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें. यहां आपको हर पद के बारे में तो विस्तार से जानकारी तो मिल ही जाएगा साथ ही और भी नियमों के बारे में ठीक से पता चल जाएगा.
Punjab Teacher Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया अवसर, 8393 पदों पर निकली है वैकेंसी IAS Success Story: IIT ग्रेजुएट से IAS बनने तक, कैसे पूरा किया कार्तिक ने पहली बार में यह सफर? जानें यहांEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI