SSC Releases CGL Tier 1 Exam 2024 Guidelines: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2024 का आयोजन कल यानी 9 सितंबर से किया जाएगा. कल से शुरू होकर परीक्षा 26 सितंबर 2024 तक चलेगी. हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स इस एग्जाम में हिस्सा लेते हैं और इस साल भी ऐसा ही हुआ है. कल से टियर वन परीक्षा आयोजित होनी है, जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, वे एग्जाम देने जाने से पहले कुछ नियमों के बारे में जान लें वर्ना बाद में परेशानी होगी.
रिपोर्टिंग टाइम
नोटिस में साफ दिया है कि कैंडिडेट्स को परीक्षा से कम से कम आधा घंटे पहले केंद्र पहुंच जाना है. लेट आने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी. टाइमिंग और उसका रिपोर्टिंग टाइम यहां देख सकते हैं. ये परीक्षा एक दिन में चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. किस शिफ्ट के लिए कितने बजे पहुंचना है, यहां करें चेक.
- पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 10 की, इसके लिए 7.45 तक रिपोर्ट कर देना है.
- दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 11.45 से 12.45 बजे तक की, इसके लिए 10.30 बजे रिपोर्ट कर देना है.
- तीसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 से 3.30 दोपहर तक की, इसके लिए 1.15 पर रिपोर्ट करना है.
- चौथी शिफ्ट होगी शाम 5.15 से 6.15 के बीच की. इसके लिए शाम 4 बजे तक रिपोर्ट करना है.
यह भी पढ़ें: आ गया SSC GD कॉनस्टेबल भर्ती का नोटिस, इस बार 39 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
इन नियमों का रखें ध्यान
- परीक्षा से कम से कम आधा घंटा पहले एग्जाम हॉल पहुंचें और एग्जाम खत्म होने तक कक्ष से बाहर न निकलें, भले आपका पेपर खत्म हो गया हो.
- अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं, इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा. इस पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें और सभी का पालन करें.
- जो स्कैन्ड एडमिट कार्ड आप अपने साथ ले जाएंगे, उस पर फोटो नहीं चिपकी है. ये वाला हिस्सा वहां मौजूद इनविजिलेटर के लिए है.
- वेबसाइट से डाउनलोड किए एडमिट कार्ड की मदद से भी परीक्षा में बैठ सकते हैं. अपने साथ फोटो की एक कॉपी जरूर ले जाएं, हालांकि इसकी जरूरत नहीं भी पड़ सकती है.
- एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैलिड फोटो आईडी अपने साथ जरूर रखें. इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा.
- परीक्षा के दौरान रफ शीट के लिए एक पेपर साइड में दिया होगा, केवल इस पर ही रफ वर्क करें.
- एक पेपर के साथ केवल एक आंसर-शीट मिलेगी, इसी पर आपको अपने उत्तरों को मार्क करना है.
यह भी पढ़ें: 9 सितंबर से होगी SSC CGL परीक्षा, एग्जाम से पहले एक बार फिर जान लें पैटर्न
अपने साथ ये सामान न ले जाएं
परीक्षा कक्ष में अपने साथ जो सामान नहीं ले जाना है, उसकी लिस्ट इस प्रकार है. किसी प्रकार की किताब या कॉपी, स्लाइड रूलर, पेजर, मोबाइल फोन, लिखित नोट्स, कैलकुलेटर, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज, स्मार्ट वॉच, हेल्थ बैंड, हेड फोन, ब्लूटूथ आदि.
क्या ले जा सकते हैं
कैंडिडेट अपने साथ एग्जाम हॉल में केवल ब्लैक पेन ले जा सकते हैं. ये बॉल पेन या इंक पेन कुछ भी हो सकता है. इसके अलावा अपने साथ कक्ष में कुछ न ले जाएं. इस बारे में अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: SSC CGL में कहां से पूछे जाते हैं सवाल? ये सवाल कर लिए तैयार तो सफलता पक्की है
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI