(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC CGL Tier 1 परीक्षा की तारीख घोषित, इन डेट्स पर होगा एग्जाम, यहां देखें शेड्यूल
SSC CGL Exam 2022: एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 टियर वन परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. पूरा शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
SSC CGL Exam Date 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, एसएससी सीजीएल (SSC CGL Exam 2022) परीक्षा 2022 की तारीखें जारी कर दी हैं. कमीशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एसएससी सीजीएल टियर वन परीक्षा का आयोजन 01 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 के बीच होगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in
एडमिट कार्ड को लेकर नहीं है कोई अपडेट
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर वन परीक्षा 2022 की तारीखें तो घोषित कर दी हैं लेकिन एडमिट कार्ड रिलीज के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. ये भी जान लें कि एसएससी सीजीएल रिक्रूटमेंट 2022 के माध्यम से 20,000 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है.
ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहें
कैंडिडेट्स को परीक्षा की टाइमिंग आदि के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड से मिलेगी. बेहतर होगा कि एग्जाम के बारे में लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आप समय-समय पर एसएससी सीजीएल की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
इस परीक्षा की तारीख भी हुई है घोषित
ये भी जान लें कि एसएससी सीजीएल 2022 एग्जाम डेट के साथ ही कमीशन ने साइंटिफिक असिस्टेंट इन आईएमडी एग्जामिनेशन की तारीख भी रिलीज कर दी है. साइंटिफिक असिस्टेंट पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन 14 से 16 दिसंबर 2022 के बीच किया जाएगा. एग्जाम सीबीई फॉरमेट में होगा.
एग्जाम पैटर्न कैसा होगा
एसएससी सीजीएल टियर वन एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. परीक्षा की अवधि होगी 1 घंटा और इसमें कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में एसएससी सीजीएल टियर वन सिलेबस में इस तरह के टॉपिक शामिल होंगे – जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन और जनरल नॉलेज.
परीक्षा तारीख में हो सकता है बदलाव
ये भी जान लें कि इन परीक्षा की तारीखों में बदलाव संभव है. इस बारे में एसएससी ने जो नोटिस जारी किया है, उसके दिया है कि, "उपरोक्त अनुसूची कोविड -19 महामारी से निपटने के संबंध में समय-समय पर जारी मौजूदा परिस्थितियों और सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है." यानी परीक्षा शेड्यूल में बदलाव संभव है. बेहतर होगा ताजा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: NHM पंजाब में निकले पदों पर आवेदन करने का अंतिम मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI