SSC CGL Tier 1 Exam Preparation Tips: एसएससी के सीजीएल टियर वन एग्जाम में अब केवल तीन दिन का समय बाकी है. एक दिसंबर से परीक्षा शुरू हो जाएगी. एग्जाम 1 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर 2022 तक चलेगा. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे अभी तक तैयारियां पूरी कर चुके होंगे और अब रिवीजन भी अपने अंतिम चरण में होगा. हालांकि इस स्टेज पर कई बार उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाते हैं कि जब पेपर में इतना कम समय बचा है तो क्या करें. इस समय में न कुछ बड़ा किया जा सकता है और न ही पढ़ाई बंद की जा सकती है. जानते हैं अंतिम समय में कैसे करें तैयारी.


पिछले साल के पेपर सॉल्व करें और मॉक टेस्ट दें


अब जब पेपर में केवल तीन दिन का समय बाकी है तो ऐसे में कोई भी नया टॉपिक या किताब न छुएं. इस समय को केवल प्रैक्टिस में लगाएं. प्रैक्टिस करने का बेस्ट तरीका है कि खूब मॉक टेस्ट दें और पिछले साल के पेपर सॉल्व करें. एग्जाम एकदम परीक्षा वाले माहौल में दें और टाइमर लगा लें. सही समय पर पेपर खत्म करें और बाद में अपने आंसर जरूर मैच करें.


एक्योरेसी और स्पीड मेंटेन करें


एसएससी के पेपरों में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है. कैंडिडेट्स का टारगेट होना चाहिए कि कम से कम समय में अधिक एक्योरेसी के साथ पेपर हल कर सकें. इसे मैनेज करने की कोशिश करें. पेपर हल करते समय धैर्य रखें और एक प्रश्न पर अधिक समय न बिताएं. नहीं आता तो आगे बढ़ जाएं. प्रैक्टिस से आप सीख पाएंगे कि अगर इतनी देर में एक सवाल हल नहीं हो रहा तो उसके चक्कर में बाकी पेपर नहीं छोड़ सकते.


सही ऑर्डर में हल करें प्रश्न


यूं तो सवाल हल करने का कोई ऑर्डर नहीं होता पर आप अपने लिए एक सीमा तय कर सकते हैं कि ये हिस्सा पहले करना है और ये हिस्सा बाद में. इससे आप चीजों को मैनेज कर पाएंगे और पेपर छूटेगा नहीं. जिस हिस्से को जितना समय दें उतने में ही उसे पूरा करने की कोशिश करें. इससे आपके ओवरऑल परफॉर्मेंस पर बहुत अंतर आता है.


स्ट्रेस फ्री रहें


आपको जो भी करना था अब तक हो चुका है इसलिए इस समय पर टेंशन न लें. स्ट्रेस फ्री रहें और ऐसे ही पेपर देने जाएं. रिपोर्टिंग टाइम से पहले निकलें और पैनिक न करें. शांत दिमाग और सकारात्मक सोच के साथ वेन्यू पर पहुंचें और अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाएं. इन दिनों हेल्दी घर का बना हल्का खाना खाएं, नींद पूरी करें और लाइट एक्सरसाइज करें. बिना रिजल्ट की चिंता किए पेपर देने जाएं.


यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली बंपर नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI