SSC CGL Tier 1 Result 2022-23 To Release Soon: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही रिलीज किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे जारी होने के बाद नतीजे चेक किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.nic.in. यहां से कैंडिडेट्स चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट भी देख सकते हैं और कट-ऑफ मार्क्स भी पता कर सकते हैं. एसएससी ने ये परीक्षा टियर 3 एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन करने के लिए आयोजित की है.
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
एसएससी सीजीएल 2022 टियर वन परीक्षा का आयोजन 01 से 13 दिसंबर 2022 के बीच किया गया था. ये भर्ती प्रक्रिया ग्रुप बी और ग्रुप सी पद के लिए है. ये भी जान लें कि रिजल्ट पीडीएफ फॉरमेट में जारी किए जाएंगे साथ में एसएससी सीजीएल टियर वन कट-ऑफ मार्क्स भी रिलीज होंगे.
इस रिजल्ट के बेसिस पर कैटेगरी के हिसाब से कैंडिडेट्स का सेलेक्शन टियर टू परीक्षा में बैठने के लिए किया जाएगा. एसएससी टू टियर रिक्रूटमेंट प्रॉसेस की मदद से ये परीक्षा संपन्न की जाएगी.
कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट
एसएससी सीजीएल टियर वन परीक्षा का रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में जारी होने थे. महीना खत्म ही होने वाला है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अब रिजल्ट कभी भी रिलीज किया जा सकता है.
ऐसे करें चेक
- रिलीज होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां Results नाम के सेक्शन पर जाएं और नारंगी रंग के CGL टैब पर क्लिक करें.
- ऐसा करने के बाद Combined Graduate Level Examination 2022 नाम के रिजल्ट लिंक पर जाएं और जिस पद के लिए आपने अप्लाई किया है उस पर क्लिक करें.
- अब एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022-23 के नतीजे पीडीएफ के फॉर्म में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर डालकर नतीजे देख लें.
यह भी पढ़ें: इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, 1,40,000 तक मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI