विदित हो कि एसएससी सीजीएल फर्स्ट टियर की परीक्षा 3 मार्च 2020 से 9 मार्च 2020 तक आयोजित हुई थी. इसकी आंसर की 16 मार्च 2020 को जारी की गई थी. इससे संबंधित आपत्तियों को 16 मार्च को 11.00 बजे से 21 मार्च 2020 को 11.00 बजे तक दर्ज कराया जा सकता है. इसके साथ ही उम्मीदवार 21 मार्च 2020 तक आंसर-की और प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट भी ले सकते थे.अब कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सभी आपतियों के निस्तारण के बाद जल्द ही एसएससी सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट घोषित किये जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद जिन अभ्यार्थियों ने एसएससी सीजीएल 2019 टियर – I की परीक्षा दी थी वो कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.
आपको बता दें कि मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में कुल 490904 परीक्षर्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इस परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के 19 शहरों में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
ज्ञातव्य है कि जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा को क्वालीफाई करेंगे उन्हें एसएससी सीजीएल टियर 2 में सम्मिलित होने का मौका दिया जायेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 9488 रिक्त पदों को भरा जान है. इन रिक्त पदों के तहत ऑडिटर, सब इंस्पेक्टर, सीनियर सेक्रेटेरिएट, टैक्स असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर आदि के पद शामिल हैं.
हालांकि देशव्यापी लॉक डाउन को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-2) परीक्षा के आयोजन में देरी होने की प्रबल संभावना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI