SSC CGL Exam Tier II Paper 1 Pattern Out: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम टियर टू परीक्षा का पेपर वन का डिटेल्ड पैटर्न रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो ये परीक्षा दे रहे हों, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेपर पैटर्न चेक कर सकते हैं. यहां से उन्हें पेपर के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ssc.nic.in.


ऐसा होगा पेपर पैटर्न


एसएससी सीजीएल टियर टू परीक्षा का पेपर दो सेशन में आयोजित होगा. सेशन वन तीन सेक्शन में बंटा होगा. हर सेक्शन में दो मॉड्यूल होंगे, ये सेक्शन वन के लिए है. वहीं सेक्शन 2 में दो मॉड्यूल होंगे. मॉड्यूल 1 में मैथेमेटिकल एबिलिटी और मॉड्यूल 2 में रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. कैंडिडेट्स को इस सेक्शन को सॉल्व करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा. एक घंटे बाद ये सेक्शन अपने आप ही बदं हो जाएगा.


कैसा होगा सेक्शन 2


सेक्शन 2 के मॉड्यूव 1 में इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रीहेंशन से रिलेटेड सवाल आएंगे. जबकि मॉड्यूल 2 में जनरल अवेयरनेस सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे. इस सेक्शन के लिए भी एक घंटे का ही समय दिया जाएगा और एक घंटे बाद ये सेक्शन वन की ही तरह अपने आप बंद हो जाएगा.


जानें सेक्शन 3 का मॉड्यूल


सेक्शन 3 के मॉड्यूल 1 में कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा. इसके साथ ही सेशन वन खत्म हो जाएगा और इसके बाद सेशन 2 के लिए कैंडिडटे्स को कुछ देर का ब्रेक मिलेगा. सेक्शन 3 के मॉड्यूल 2 के अंतर्गत डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट होगा. इसके लिए भी कैंडिडेट्स को 15 मिनट का समय दिया जाएगा.


इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: PSTET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI