SSC CGL Tier II 2023 Answer Key: जो उम्मीदवार एसएससी की ओर से आयोजित सीजीएल II एग्जाम में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग ने आज एसएससी सीजीएल टियर II 2023 की आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं और इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर आंसर की देख सकते हैं.


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने टियर II एग्जाम का आयोजन 26 अक्टूबर व 27 अक्टूबर 2023 को किया था. ये परीक्षा देश भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आंसर की के साथ-साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे 30 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2023 तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. आपत्ति उठाए जाने वाले प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. 01 नवंबर को शाम 6.00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदन पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा.


SSC CGL Tier II 2023 Answer Key: किस तरह चेक करें आंसर की



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल टियर II 2023 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार पीडीएफ फाइल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार की उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार आंसर की चेक करें और इसे डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


ये है आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के टॉप MBA कॉलेज, जिनका QS रैंकिंग में भी आया है नाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI