SSC CGL Tier-III: एसएससी सीजीएल टियर -3 परीक्षा 2019 की डेट जारी, यहां से करें चेक
SSC CGL Exam 2019 Tier-3: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर -3 के परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. ये परीक्षा 22 नवंबर 2020 को होगी.
SSC CGL Tier-III Exam 2020 date out: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL Tier-3 Exam 2019 की परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. इसकी घोषणा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के जरिए दी गई है. जो कैंडिडेट्स एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019 के टियर -3 के लिए सफल घोषित किये गए हैं. वे परीक्षा तिथि संबंधी सूचना आयोग की साईट से चेक कर सकते हैं. SSC CGL Tier-3 Exam Date के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी परीक्षा तारीख देख सकते हैं.
SSC CGL Tier-3 Exam Date ऑफिशियल नोटिफिकेशन
एसएससी सीजीएल टियर -3 परीक्षा तारीख
एसएससी सीजीएल टियर -3 परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 22 नवंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. इसका एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा.
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2019
आपको बतादें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2019 को शुरू हुई थी तथा इसकी लास्ट डेट 25 नवंबर 2019 निर्धारित की गई थी. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क को 27 नवंबर तक जमा किया जा सकता था. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा Tier 1 परीक्षा ऑनलाइन 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट 30 जून 2020 को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए कुल 8582 पदों पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति की जानी है. कुल रिक्तियों की संख्या की घोषणा आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2019 की घोषणा से पहले 29 जून 2020 को की थी. जिन विभागों में रिक्तियां घोषित की गयी हैं, उनमें सबसे अधिक 2159 रिक्तियां सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एण्ड कस्टम्स (सीबीआईसी) में घोषित की गयी हैं. जबकि दूसरी सबसे अधिक 1456 रिक्तियां सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) में घोषित की गयी है. अब कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2019 टियर -3 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. जो कि 11 नवंबर 2020 को प्रस्तावित है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI