SSC CGL Tier 3 Result 2018: जल्द जारी होगा एसएससी CGL Tier 3 का रिजल्ट, ssc.nic.in पर करें चेक
कर्मचारी चयन आयोग के मुताबिक़ एसएससी CGL Tier 3 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जायेगा. सभी कैंडिडेट्स रिजल्ट को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें.
SSC CGL Tier 3 Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन) 2018 के टीयर-3 का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. टीयर-3 के रिजल्ट की घोषणा एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर की जाएगी. रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए कैंडिडेट एसएससी के वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
रिजल्ट घोषित करने के बारे में एसएससी का यह कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से रिजल्ट घोषित करने में देरी हो रही है. लेकिन फिर भी रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
ऐसे सभी कैंडिडेट्स जो सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन) 2018 के टीयर 3 की परीक्षा में सफल घोषित किए जाएंगे वे सभी कैंडिडेट्स एसएससी सीजीएल टीयर 4 की परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माने जाएंगे. एसएससी सीजीएल टीयर 4 की परीक्षा एक कंप्यूटर स्किल टेस्ट की परीक्षा होती है और यह परीक्षा दो स्टेप्स में आयोजित की जाती है जिसमें इसके फर्स्ट स्टेप में डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (डीईएसटी) की परीक्षा होती है और दूसरे स्टेप में कंप्यूटर प्रोफीसिएंसी टेस्ट (सीपीटी) की परीक्षा होती है.
कैंडिडेट्स के द्वारा टीयर 4 की परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने के बाद उसके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है. वेरिफिकेशन की प्रोसेस सफलतापूर्वक कम्पलीट होने के बाद ही कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन किया जाता है.
29 दिसंबर 2019 को हुई थी एसएससी सीजीएल टीयर 3 की परीक्षा- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 100 अंकों की एसएससी सीजीएल टीयर-III 2018 की परीक्षा यह परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी और इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट का समय कैंडिडेट्स को दिया गया था. जबकि एसएससी सीजीएल टीयर 1 की परीक्षा 04 जून 2019 से लेकर 13 जून 2019 तक आयोजित की गयी थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI