SSC CHSL-2018 UFM Rule: सर्विस सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सीएचएसएल 2018 टियर-2 परीक्षा में शामिल उन 4560 अभ्यर्थियों को वन टाइम एग्जेम्प्शन देने का फैसला दिया है जिन्हें एसएससी यूएफएम रूल के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया था. यहां एक बात साफ कर दें कि एसएससी ने यह छूट केवल एक बार के लिए दिया है. एसएससी की इस छूट के मुताबिक अब अयोग्य घोषित किए गए इन अभ्यर्थियों के रिजल्ट घोषित करने के प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाएगा.


मामले को हल करने के लिए बनाई गई थी समिति- आपको यहीं एक बात यह भी बताते चलें कि अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से अनफेयर मीन्स रुल (यूएफएम रूल) को ख़त्म करके सीएचएसएल 2018  टियर-2 परीक्षा का रिजल्ट दोबारा घोषित करने की मांग कर रहे थे. जिसके तहत मामले को हल करने के लिए एसएससी ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. पिछले महीने यानी कि 16 जुलाई 2020 को समिति ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट एसएससी को सौंपी थी. समिति की सौंपी गई इस रिपोर्ट में यूएफएम रूल के तहत अयोग्य घोषित किए गए 4560 अभ्यर्थियों को सिर्फ एक बार छूट देने की बात कही गई थी.




सितंबर में आयोजित हुई थी सीएचएसएल-2018 टियर-2 परीक्षा- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएचएसएल-2018 टियर-2 परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2019 को हुआ था और इस परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2020 को घोषित किया गया था. जिसमें यूएफएम रूल के तहत 4560 अभ्यर्थियों को जीरो मार्क्स देकर अयोग्य घोषित कर दिया गया था.  


क्या है एसएससी का UFM रूल- दरअसल एसएससी के यूएफएम रूल के अनुसार एसएससी सीएचएसएल 2018 टियर-2 के डिस्क्रिप्टिव पेपर में अभ्यर्थियों को नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और एड्रेस (वास्तविक या काल्पनिक) आदि जैसी पर्सनल जानकारी लिखने की मनाही थी और अगर अभ्यर्थी ऐसा करता है तो उसकी आंसर कॉपी नहीं जांची जाएगी और अभ्यर्थी को जीरो मार्क्स दिया जाएगा. लेकिन इस परीक्षा में कुल 4560 अभ्यर्थियों ने एसएससी के इस यूएफएम रूल का उल्लंघन किया था. जिसके कारण एसएससी ने इन 4560 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया हो जाने के बावजूद भी जीरो मार्क्स देकर फेल कर दिया गया. और यूएफएम रूल के तहत इन 4560 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.


RRB NTPC Exam: जल्द जारी हो सकती है आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट, पढ़ें रेलवे भर्ती परीक्षा तिथि डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI