SSC CHSL Recruitment Exam 2020 Vacancy Detail: कर्मचारी चयन आयोग {SSC} ने एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 4276 {संभावित} पदों को भरा जायेगा. इसमें केन्द्रीय विभागों में डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ), लोवर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेकेट्रीएट असिस्टेंट (जेएसए) एवं पोस्टल असिस्टेंट (पीए) के विविध पद शामिल हैं. कुल पदों की संख्या घट- बढ़ सकती है.
वैकेंसी डिटेल्स से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन एसएससी की आधिकारिक साईट पर अपलोड है कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर वैकेंसी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के वैकेंसी डिटेल्स के PDF का लिंक नीचे दिया गया है. कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेकेंसी डिटेल्स को चेक कर सकते हैं.
SSC CHSL Exam 2020 Tentative Vacancy Details
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक़ एलडीसी-जेएसए के सभी वर्गों में कुल 1538 पदों पर जबकि पीए और एसए के पद 3181 पद एवं डीईओ के 7 पदों पर भर्तियां होंगी. ये सभी भर्तियां ब्यूरो ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट, सेन्ट्रल एडमिनेस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सीबीआई, सीजीए, विदेश मंत्रालय, सीजीडीए, एक्साइज, कस्टम,आदि में की जाएगी.
एसएससी कम्बाइंड हायर सेकेंड्री परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया गया था. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. नोटिफिकेशन के मुताबिक़ यह परीक्षा 12 से 27 अप्रैल 2021 तक प्रस्तावित है.
एसएससी सीएचएसएल 2020 परीक्षा के जरिए चार प्रकार के पदों को भरा जाना है. जो कि नीचे दिए गए हैं.
1- लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: पे लेवल -2 (Rs.
19,900- 63,200)
2- पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA): पे लेवल -4 (Rs. 25,500- 81,100)
3- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100) और लेवल-5 (Rs.
29,200-92,300)
4- डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’: पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100)
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI