SSC CHSL 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (SSC CHSL 2022) के लिए कल यानी 6 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर देख सकेंगे. पहले ये नोटिफिकेशन 5 नवंबर को जारी किया जाना था, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव किया गया था.
आयोग की ओर से ये भर्ती अभियान अवर श्रेणी लिपिक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाक सहायक, छंटनी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस अभियान के जरिए कुल कितने पद भरे जाएंगे. इसकी जानकारी कल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगी.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग अलग-अलग पद पर भर्तियां करेगा. जिनके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना चाहिए. जबकि DEO CAG के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए जरूरी है कि वह साइंस स्ट्रीम से 12वीं क्लास पास हो. इसके अलावा छात्र ने 12वीं क्लास में मैथ्स को एक विषय के रूप में पढ़ा हो.
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
- उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर “एसएससी सीएचएसएल ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार “न्यू रजिस्ट्रेशन” टैब पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉग-इन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.
- इसके बाद क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन कर आवेदन पत्र भरें.
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र में रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- फिर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
गजब यहां चूहों से निपटने के लिए निकली वैकेंसी, सैलरी सुन दंग रह जाएंगे आप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI