SSC CHSL Exam 2018: एग्जाम सेंटर में बदलाव के लिए खुली विंडो, इस तारीख तक करें सुधार
Staff Selection Commission ने SSC CHSL परीक्षा 2018 का एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए विंडो खोल दी है. 01 नवंबर के पहले चुन लें अपना परीक्षा केंद्र.
SSC CHSL Exam 2018: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2018 के लिए एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए ऑनलाइन विंडो एक्टिव कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2018 के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सेंटर चेंज कर सकते हैं. ये सुविधा सीमित समय के लिए ही मिली है. एग्जाम सेंटर चेंज करने की विंडो आज यानी 29 अक्टूबर को एक्टिवेट हुई है और 01 नवंबर 2020 तक एक्टिव रहेगी. यानी कैंडिडेट इस तारीख के बाद एग्जाम सेंटर में चेंज नहीं कर सकते.
बदलाव करने के लिए कैंडिडेट्स को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ssc.nic.in. यहां से नोटिफिकेशन भी डाउनलोड किया जा सकता है. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड इस्तेमाल करके कैंडिडेट्स लॉगइन कर सकते हैं और चेंजेस भी कर सकते हैं.
आज के बाद से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कैंडिडेट्स डैशबोर्ड के अंडर दिए लेटेस्ट नोटिफिकेशंस कॉलम में एग्जाम सेंटर चेंज करने की विंडो मिलेगी. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 26 नवंबर 2020 को आयोजित होगी.
कैसे करें बदलाव –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर संबंधित लिंक तलाशकर उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा.
- इतना करते ही कैंडिडेट्स डैशबोर्ड के अंडर आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशंस के कॉलम के अंतर्गत एग्जाम सेंटर चेंज करने की विंडो मिल जाएगी.
- यहां से आपको जो भी चेंज करने हैं, वे करें और कंफर्मेशन होने के बाद पेज डाउनलोड कर लें.
- इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर जरूर अपने पास रख लें. इसकी आवश्यकता भविष्य में पड़ सकती है.
- कमीशन ने उन कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइंस भी रिलीज की हैं, जिन्हें कफ, फीवर वगैरह है लेकिन वे परीक्षा देना चाहते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए अलग से बैठने का अरेंजमेंट किया जाएगा. विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI