SSC CHSL Exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक / छंटनी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती के लिए कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा 2018 के स्किल टेस्ट को स्थगित कर दिया है. स्किल टेस्ट को स्थगित करने संबंधी सूचना एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. वे परीक्षार्थी जो इन पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण कर स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर लिये थे उनके स्किल टेस्ट के लिए अब नई तिथि घोषित की जाएगी.


एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2018 का स्किल टेस्ट 04, 05 अप्रैल 2020 और 07 अप्रैल 2020 से 9 अप्रैल 2020 तक की जानी थी.


विदित हो कि कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2019 में कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा 2018  के माध्यम से लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक / छंटनी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. इन पदों के लिए उम्मीदवारों से अपने ऑनलाइन आवेदन भेजने के लिए 05.04.2019 अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रारंभिक तिथि 05.03.2019 थी.


एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा 2018 टियर I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)  1 से 26 जुलाई 2019 के मध्य आयोजित की गई थी. टियर-I की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की थी. जबकि टियर -2 की परीक्षा जो कि विस्तृत उत्तरीय थी का आयोजन 29.09.2019 को हुई थी.


इन पदों के लिए वे सभी अभ्यर्थी पात्र थे जिन्होंने 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उनकी उम्र 18 से 27 वर्ष के मध्य थी.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI