SSC CHSL Exam: एसएससी CHSL 2019 की परीक्षाएं होंगी 12 से 21 अक्टूबर के मध्य, 19 शहरों में बनें हैं 124 सेंटर
SSC CHSL Exam 2019: एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकण्ड्री लेबल परीक्षा 2019 के लिए 19 शहरों में 124 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
SSC CHSL Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग {SSC} ने संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती परीक्षा 2019 को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए 19 शहरों में 124 परीक्षा केंद्र बनाये हैं. ये परीक्षाएं 12 अक्टूबर 2020 से 21 अक्टूबर 2020 के मध्य आयोजित की जायेंगी. इसके पहले SSC CHSL-2019 की परीक्षाएं 17 मार्च से 28 मार्च तक होने के लिए प्रस्तावित थी. परन्तु कोविड-19 के चलते आयोग ने इस परीक्षा को 19 मार्च को स्थगित कर दिया था. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा-2019 में देशभर से 1106041 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. परन्तु 17 मार्च 2020 से 19 मार्च 2020 तक हुई इस परीक्षा में कुल 283238 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. अब शेष 829439 परीक्षार्थियों को 12 से 21 अक्टूबर 2020 के मध्य आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होना है.
SSC CHSL-2019 एडमिट कार्ड
आपको बतादें कि SSC CHSL-2019 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. जो कैंडिडेट्स अभी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किये हैं वे अपने जोन से संबंधित एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें. एसएससी CHSL-2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 21 अक्टूबर 2020 तक एक्टिव रहेगा. उसके बाद यह लिंक स्वतः इनएक्टिव हो जाएगा.
सेंटर बदलने का दिया था मौका
कर्मचारी चयन आयोग ने इसके पहले परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा केन्द्र बदलने का विकल्प दिया था. इसके तहत कोरोना के चलते जो अभ्यर्थी पहले दिए परीक्षा केंद्र के शहर में नहीं जा सकते थे. ऐसे में वे अपने मन पसंद का परीक्षा शहर चुन सकते थे. परीक्षार्थियों ने इसका फायदा भी लिया. जिसमें मध्य क्षेत्र के 3164 और अन्य क्षेत्रों के 9800 अभ्यर्थियों ने विकल्प दिया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI