कर्मचारी चयन आयोग दक्षिणी क्षेत्र ने सीएचएसएल यानी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर 1 की परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक को एक्टिवेट किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं.


SSC CHSL Exam 2021: कब होगी परीक्षा
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल टियर 1 की परीक्षा को 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे.


SSC CHSL Exam 2021: ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.


SSC CHSL Exam 2021: इतना मिलेगा समय
इन सवालों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


SSC CHSL Exam 2021: जानिए कैसे उम्मीदवार चेक कर पाएंगे अपना एप्लीकेशन स्टेटस



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की रीजनल वेबसाइट sscsr.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: उसके बाद होम पेज पर दिख रहे भर्ती के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • चरण 3: अब उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुलेगा और यहां रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि जैसी आवश्यक जानकारी भरें और सर्च बटन पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • चरण 4: अब आखिर में उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन के स्टेटस को चेक कर पाएंगे.


​​BSF Recruitment 2022: इंस्पेक्टर सहित इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन​​


​​MPPSC Mains Admit Card 2022: मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस साइट पर जाकर करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI