SSC CHSL Exam 2022: अब इस दिन जारी होगा SSC CHSL Exam 2022 के लिए नोटिफिकेशन, यहां देखें डिटेल्स
SSC CHSL Exam 2022 Date: एसएससी ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा 2022 को लेकर एक नोटिस जारी किया है. जिसके अनुसार परीक्षा के लिए अधिसूचना अब दिसंबर में जारी होगी.
SSC CHSL Exam 2022 Notification: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा 2022 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. एसएससी पहले अधिसूचना 05 नवंबर को जारी करने वाला था, लेकिन 04 नवंबर को जारी किए एक नोटिस में आयोग ने अब 6 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही है. हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं, ऐसे में छात्रों को एक महीने का और इंतजार करना होगा.
कर्मचारी चयन आयोग हर साल आयोजित एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, आदि में हजारों पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट (पीए), सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए), डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए, आदि पद भरे जाते हैं.
एसएससी की सीएचएसएल एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2, इंटरमीडिएट, हायर सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी पास होना जरुरी हैं. इसके आलावा उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलती है. अधिक जानकारी व डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
RRB NTPC ने जारी किए रिजल्ट-
आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट 2022 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वह उम्मीदवार जो एनटीपीसी के कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें-
HPPSC Results 2022: HPPSC ने जारी किया सब स्टेशन अटेंडेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI