SSC CHSL JE CAPFs new Exam date 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कोरोना वायरस कोविड - 19 और लॉकडाउन के कारण एसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की आज घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस के माध्यम से जारी की गई है. सभी परीक्षार्थी जो एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है. वे इन परीक्षाओं की नई तिथि को इस लेख में नीचे या आयोग की ऑफिशियल साईट पर चेक कर सकते हैं.

आयोग ने जिन परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा की वे निम्नलिखित हैं. .

  • एसएससी संयुक्त हायरसेकण्ड्री स्तरीय परीक्षा टियर-I
  • एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर -1
  • सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 2020 फेज –VIII
  • एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2019
  • एसएससी उप निरीक्षक दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ परीक्षा 2020 पेपर -1
  • एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं हिंदी प्राध्यापक परीक्षा (पेपर -1) 2020
  • कंबाइंड ग्रेजुएट लेवलपरीक्षा ( टियर -2) 2019

री-एग्जाम शेड्यूल के संदर्भ में एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार एसएससी कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) या (10+2) परीक्षा 2019 (टियर-1) 17.08.2020 से 21.08.2020 तक और 24.08.2020 से 27.08.2020 के बीच आयोजित की जाएगी. तथा एसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कंटैक्ट्स) परीक्षा 2019 पेपर-1 को  01.09.2020 से 04.09.2020 के मध्य आयोजित किया जायेगा.

एसएससी ने अन्य परीक्षाओं के लिए परीक्षा की डेट तय कर दी है जिसे नीचे दिए गए टेबल से भलीभांति समझ सकते है.

एसएससी परीक्षा शेड्यूल 2020

क्रमांक परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि
1 एसएससी संयुक्त हायरसेकण्ड्री स्तरीय परीक्षा टियर-I 17.08.2020 से 21.08.2020 तक और 24.08.2020 से 27.08.2020
2 एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर -1 1.09.2020 से 04.09.2020
3 सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 2020 फेज –VIII 07.09.2020-09.09.2020
4 एसएससी  स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2019 10.09.2020-12.09.2020
5 एसएससी उप निरीक्षक दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ परीक्षा 2020 पेपर -1 29.09.2020-01.10.2020, 05.10.2020
6 एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं हिंदी प्राध्यापक परीक्षा (पेपर -1) 2020 06.10.2020
7 कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा ( टियर -2) 2019 14.10.2020-17.10.2020

SSC CHSL JE CAPFs Stenographer Grade C&D Re-Exam Schedule  के लिए चेक करें  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI