SSC CHSL परीक्षा 2022 के आवेदनों में सुधार के लिए आज से खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, ऐसे करें करेक्शन
SSC CHSL Recruitment 2022: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 के एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो आज यानी 09 जनवरी 2023 से खुलेगी. इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं आवेदन में सुधार.
![SSC CHSL परीक्षा 2022 के आवेदनों में सुधार के लिए आज से खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, ऐसे करें करेक्शन SSC CHSL Recruitment 2022 Application Correction Process Begins Today 09 January 2023 at ssc.nic.in SSC CHSL परीक्षा 2022 के आवेदनों में सुधार के लिए आज से खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, ऐसे करें करेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/5577e5e335e11c4cc0bf561f6b40629d1672806466611349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SSC CHSL Application Correction Window 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) आज यानी 09 जनवरी 2023 दिन सोमवार से कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन के आवेदनों में सुधार का मौका उपलब्ध कराएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 (SSC CHSL Exam 2022) के लिए आवेदन किया हो, वे एप्लीकेशन विंडो एक्टिव होने के बाद अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं. ये सुविधा केवल दो दिन यानी 09 और 10 जनवरी के लिए उपलब्ध है. 10 जनवरी 2023 के बाद आवेदनों में सुधार नहीं किए जा सकेंगे.
इस वेबसाइट से करें करेक्शन
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 के आवेदनों में सुधार केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाना होगा. ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 4500 से अधिक पद भरे जाएंगे. ये पद लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट्स और डेटा एंट्री ऑपरेटर्स के हैं.
मिलेंगे दो मौके देना होगा इतना शुल्क
इस करेक्शन विंडो के तहत सुधार के लिए भी कैंडिडेट्स को दो मौके मिलेंगे. अगर वे पहली बार में सही करेक्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें एप्लीकेशन को अपडेट करने का एक और मौका मिलेगा. हालांकि दो से अधिक मौके नहीं दिए जाएंगे.
ये भी जान लें कि कमीशन पहली बार करेक्शन के लिए शुल्क के रूप में 200 रुपये लेगा. वहीं दूसरी बार करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये देने होंगे. शुल्क देकर ही सुधार किया जा सकता है.
ऐसे करें एप्लीकेशन में करेक्शन
- आवेदनों में सुधार के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और एंटर करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आप एप्लीकेशन करेक्शन कर सकते हैं.
- जो भी जरूरी चेंजेस हैं, वे करें और उसके लिए तय शुल्क भरें.
- अब बदलाव करने के बाद फॉर्म जमा कर दें.
- चाहें तो समबिट करने के बाद इसकी एक कॉपी निकालकर अपने पास रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AAI में बंपर पद पर चल रही है भर्ती, लाखों में होगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)