नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन एसएससी ने कम्बाइन हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (SSC CHSL) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एसएससी ने नॉर्थ रीजन के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं, ईस्ट्रन, सदर्न और सेंट्रल रीजन का एडमिट कार्ड कमीशन पहले ही जारी कर चुका है. कैंडिडेट्स कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी SSC CHSL Tier 1 के एग्जाम का आयोजन 04 मार्च से 26 मार्च के बीच करेगा. बता दें कि Tier I के सफल कैंडिडेट्स को 08 जुलाई को होने वाली Tier II की परीक्षा में माग लेने का मौका मिलेगा. एसएससी ने 3,259 पदों के लिए ये वैकेंसी निकाली है. इन पदों का पे स्केल 5,200 सौ से 20,200 के बीच है.
कैंडिडेट्स ऐसे करें SSC CHSL 2018 का अपना एडमिट कार्ड डाउनलो़ड
Step 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in or sscnr.net.in पर जाएं.
Step 2: वहां मौजूद “SSC CHSL Admit Card 2018” के विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3: मांगे गए बॉक्स में कैंडिडेट अपना ईमेल आईडी, लॉगइन, डिटेल्स और पासवर्ड डालें.
Step 4: इसके बाद submit बटन पर क्लिक करें.
Step 5: क्लिक करते ही अपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
Step 6: एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंटआउट ले लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI