SSC CGL CHSL Exam Schedule 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टियर टू और सीएचएसएल टियर वन परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो एसएससी की ये परीक्षाएं देना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर II और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन टियर I परीक्षा की तारीखें यहां चेक की जा सकती हैं.


ये है एग्जाम डेट


जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की सीएचएसएल टियर वन परीक्षा का आयोजन 09 मार्च से 21 मार्च 2023 के बीच होगा. वहीं सीजीएल टियर टू परीक्षा के आयोजन के लिए तारीखें तय हुई हैं 02 मार्च से 07 मार्च 2023. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी विस्तृत शेड्यूल चेक कर सकते हैं.


कब हुए थे रजिस्ट्रेशन


एसएससी सीएचएसएल 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे 06 दिसंबर को और 04 जनवरी तक चले थे. वहीं एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर में शुरू हुए थे और 08 अक्टूबर तक चले थे.


ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम शेड्यूल



  • एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल परीक्षा 2023 का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा Schedule of Examination. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको एससी सीजीएल, सीएचएसएल 2022 परीक्षा की तारीखें दिख जाएंगी.

  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें. ये आगे काम आ सकता है.

  • कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें, ताकि कोई भी अपडेट उनसे न छूटे.


शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI