SSC Exam Result dates: SSC CHSL, दिल्ली पुलिस SI, SSC CGL समेत 5 भर्ती परीक्षाओं की रिजल्ट डेट जारी
SSC Exam Result dates 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल, दिल्ली पुलिस एसआई, सीजीएल समेत 5 भर्ती परीक्षाओं की रिजल्ट डेट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
SSC Exam Result dates 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने SSC CGL Tier II सहित विभिन्न परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. इससे संबंधित नोटिस एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जो कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं से संबंधित हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.
नोटिस में बताया गया है कि सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2021 को जारी किया जायेगा. एसएससी CHSL Tier 1 भर्ती परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में 17 मार्च 2020 से 19 मार्च 2020 तक उसके बाद 12 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020, 19 अक्टूबर 2020 से 21 अक्टूबर 2020 और 26 अक्टूबर 2020 को किया गया था.
नोटिस के मुताबिक़ जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) 20 दिसंबर 2020 को जारी होगा. जबकि जेएचटी, जेटी और एसएचटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी 2021 को जारी होगा.
दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ में एसआई भर्ती परीक्षा पेपर-1 का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 23 नवंबर 2020 से 25 नवंबर 2020 तक किया था. इस परीक्षा का रिजल्ट 26 फरवरी 2021 को जारी होगा. एसएससी Delhi Police & CAPF SI Paper 1 परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अपना रिजल्ट 26 फरवरी 2021 को जारी होने के बाद चेक कर सकेंगें.
ये सभी रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जायेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद सभी कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI