SSC CHSL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 24 मई से 10 जून 2022 तक संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


वहीं आयोग ने एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए एप्लीकेशन स्टेटस भी जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.in के जरिए यह जान सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं. इसके अलावा अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक क्षेत्रिय वेबसाइट के जरिए भी अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कर सकते हैं. 


जानें परीक्षा डिटेल्स
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल टियर 1 की परीक्षा को 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे.


ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.


इतना मिलेगा समय
इन सवालों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 



  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट या क्षेत्रिय वेबसाइट पर जाए.

  • होम पेज पर दिए गए SSC CHSL Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां आवेदन संख्या आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.

  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.


​GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?


​​BSSC Exam: बीएसएससी ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस, दी महत्वपूर्ण जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI