SSC CHSL Tier 2 Exam Revised Paper Pattern: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (10 + 2) के टियर वन के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की एसएससी सीएचएसएल परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.gov.in. यहां से कट-ऑफ भी देखा जा सकता है और आगे की जानकारी भी पायी जा सकती है.


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा


इस साल की एसएससी सीएचएसएल टियर वन परीक्षा का आयोजन 1 से 11 जुलाई 2024 के बीच किया गया था. कुल 41,465 कैंडिडेट्स टियर टू के लिए सेलेक्ट हुए हैं. अभी टियर टू एग्जाम की तारीखें नहीं आयी हैं पर जल्द ही डेट रिलीज होगी. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


यह भी पढ़ें: 9 सितंबर से होगी SSC CGL परीक्षा, एग्जाम से पहले एक बार फिर देख लें पैटर्न


बदल गया है पेपर पैटर्न


एसएससी सीएचएसएल टियर वन के नतीजे जारी हो गए हैं और अब सेलेक्टेड कैंडिडेट्स टियर टू परीक्षा देंगे. टियर टू का पेपर पैटर्न बदल गया है. नये पैटर्न में एग्जाम कैसे होगा, जानते हैं.


एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे और हर सेक्शन में दो मॉड्यूल होंगे. सेक्शन वन में मॉड्यूल वन होगा और मैथेमेटिकल एबिलिटीज से मुख्य रूप से सवाल आएंगे. वहीं मॉड्यूल टू में रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस से सवाल आएंगे.


सेक्शन टू पर आ जाएं तो इसके पहले मॉड्यूल में इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रीहेंशन टेस्ट किया जाएगा. वहीं मॉड्यूल टू में जनरल अवेयरनेस से सवाल आंगे.


अब आते हैं तीसरे और अंतिम सेक्शन पर. इस सेक्शन के मॉड्यूल वन में कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट होगा और मॉड्यूल टू में स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा.


दो सेशन में होगी परीक्षा


एसएससी सीएचएसएल टियर टू परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों की परीक्षा होगी जिसमें मल्टीपल-च्वॉइस क्वैश्चंस पूछे जाएंगे. केवल सेक्शन 3 के मॉड्यूल टेस्ट को छोड़कर जिसमें स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होगा.


परीक्षा एक ही दिन में दो सेशन में होगी. पहले सेशन में दोनों सेक्शन के सारे मॉड्यूल कवर किए जाएंगे, जबकि दूसरे सेशन में केवल तीसरे सेक्शन का दूसरा मॉड्यूल कवर किया जाएगा. इसमें स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होगा.


यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर वन में कहां से पूछे जाते हैं सवाल, यहां करें चेक 


निगेटिव मार्किंग भी है


ये भी जान लें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है, इसलिए गेस वर्क से बचें और जो जवाब आते हों, केवल उन्हीं का आंसर करें. सेक्शन तीन के दूसरे मॉड्यूल यानी स्किल टेस्ट को छोड़कर बाकी सभी सेक्शन के सभी मॉड्यूल में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. हर गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जाएगा.


ये भी जान लें कि इंग्लिश के पेपर को छोड़कर बाकी सभी पेपर दोनों भाषओं यानी हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध होंगे. कैंडिडेट्स जैसे चाहें आंसर कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: SSC GD कॉन्स्टेबल पदों का नोटिस जारी, इस बार भरे जाएंगे 39 हजार से ज्यादा पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI