SSC Admit Card 2022: एसएससी ने जारी किए कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां है डायरेक्ट लिंक
SSC Driver Admit Card 2022: एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र क्षेत्रीय एसएससी साइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC Constable Driver Admit Card 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने आज एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष के लिए शामिल होंगे, वे एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाना है. परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय पेपर होगा. जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. इस भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 जुलाई को शुरू हुई थी और 29 जुलाई 2022 को समाप्त हुई थी. यह भर्ती अभियान कुल 1411 पद को भरेगा.
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों की भर्ती प्रक्रिया से होगा. पहला सीबीटी एग्जाम, PE & MT में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट में शामिल होना होगा. इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट कुल 150 अंकों का होगा. इसमें सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना होगा. अंत में मेडिकल एग्जाम से गुजरना होगा.
इस तरह करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार क्षेत्रीय एसएससी की आधिकारिक साइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- फिर अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Download link for SSC WR
Download link for SSC NER
Download link for SSC MPR
SPUP Recruitment 2022: जूनियर वैज्ञानिक सहायक सहित 28 पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI