SSC Constable भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अब 21 जून को होगा जारी
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएसी) ने सिपाही भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की तारीख आगे बढ़ा दी है. कमीशन अब 21 जून को इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. इससे पहले यह रिजल्ट 31 मई को जारी होने वाला था.
नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएसी) ने सिपाही भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की तारीख आगे बढ़ा दी है. कमीशन अब 21 जून को इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. बता दें कि इससे पहले यह इस परीक्षा का रिजल्ट 31 मई को जारी होने वाला था. परीक्षा परिणाम जारी करने में क्यों देरी की गई है कमीशन की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
एसएससी इस बहाली के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, असम राइफल्स में सिपाही के पदों पर बहाली करता है. इस बहाली के लिए 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच तीन शिफ्ट में हर दिन परीक्षा ली गई.
इस परीक्षा के लिए 52 लाख से अधिक कैंडिडेट ने अप्लाई किया था और 30 लाख से अधिक परीक्षा में बैठे थे. इससे पहले इस परीक्षा का आंसर की 30 अप्रैल को जारी किया गया था. रिजल्ट छात्र 21 जून को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर देख सकेंगे.
हिमाचल हाईकोर्ट से अभिनेता जितेन्द्र को बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न के 48 साल पुराने मामले में FIR खारिज वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने नए नौसेना प्रमुख की नियुक्ति को फिर दी चुनौती J&K: कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, गोपालपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा धावक दुती चंद ने कहा- 'बहन कर रही थी ब्लैकमेल इसलिए लोगों को बताई समलैंगिक होने की बात'
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI