देश में बने गंभीर हालातों को देखते हुए अब कई स्कूलों के बाद SSC ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि, SSC ने 8 मई को होनो वाले अपने एक एग्जाम को कैंसिल कर दिया है.  बता दें कि इसकी जानकारी SSC ने ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. इसके लिए जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि, देश भर में COVID-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए आयोग ने दिल्ली पुलिस, सब-इंस्पेक्टर के पेपर- II और CISF परीक्षा -2019 में 08-05-2013 को निर्धारित CISF में ASI को स्थगित करने का फैसला लिया है. जिसके तहत इन सभी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो आगे की अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर ही देखें.  ये पेपर 8 मई को होने वाला था.


इतने लोग हुए थे पेपर में शॉर्टलिस्ट


वहीं इससे पहले आयोग ने CISF परीक्षा  2018 में दिल्ली पुलिस, CAPFs और सहायक उप निरीक्षक में उप-निरीक्षक का आखिरी रिजल्ट जारी किया. जिसमें पास वाले कुल 2557 उम्मीदवारों थे. इनमें 258 महिला और 2299 पुरुष थे. और सभी को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इनमें से, 1433 उम्मीदवारों (161 महिला और 1272 पुरुष) को नियुक्ति के लिए योग्य घोषित किया गया है।


ये हैं स्टाफ सेलेक्शन कमीशन


SSC की फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है. इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं.जोकि भारतीय सरकार के अधीन काम करने वाला एक संगठन है. बता दें कि SSC में ही विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के अलग-अलग पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का संचालन करने का एक सर्वोच्च निकाय है.


ये भी पढ़ें-


World Book and Copyright Day 2021: किताबें आपको ज्ञान के साथ जिंदगी की समझ भी देती हैं


KVS Admission 2021: पोस्टपोन हुई क्लास 1 की एडमिशन लिस्ट जारी करने की डेट, कोरोना के चलते बड़ा फैसला


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI