नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (सीपीओ) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा के जरिए सब इंस्पेक्टर (एसआई), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) की बहाली की जाती है. जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठे थे वह कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


कब हुई थी परीक्षा-
एसएससी सीपीओ का एग्जाम इस साल 12 से 16 मार्च के बीच हुआ था. इस परीक्षा में कुल 2.32 लाख से अधिक कैंडिडेट बैठे थे. परीक्षा में सफल हुए छात्रों को अब फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस टेस्ट की तारीखों का खुलासा अभी नहीं किया गया है. कमीशन की वेबसाइट पर जल्द की इस बारे में सूचित किया जाएगा. इसके लिए सभी को रेगुलर वेबसाइट विजिट करने के लिए कहा गया है.


अंक अभी जारी नहीं किए गये हैं-
छात्रों को परीक्षा में कितने अंक मिले हैं अभी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. कुछ दिनों के अंदर छात्रों के अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. बता दें कि एसएससी सीपीओ की परीक्षा हर साल ली जाती है. इसके माध्यम से दिल्ली पुलिस और विभिन्न सुरक्षाबलों में एसआई और एएसआई के पदों पर नियुक्ति की जाती है.


राष्ट्रपति ने मोदी को नियुक्त किया नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, पीएम ने दिया ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ नारा

कांग्रेस ‘अध्यक्ष’ राहुल गांधी का रिपोर्ट कार्ड, जानें अपने कार्यकाल में कहां-कहां जीते, कहां-कहां हारे

आप की गौतम गंभीर को नसीहत, कहा- उम्मीद है जीतने के बाद लोगों से मिलेंगे नए सांसद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI