नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (सीपीओ) सब इंस्पेक्टर परीक्षा (पेपर-1) के रिजल्ट तारीख की घोषणा की है. कमीशन के मुताबिक इस परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा.


इस बार सीपीओ एग्जाम में 1557 पदों के लिए 8,20,683 कैंडिडेट ने अप्लाई किया था. हालांकि, एग्जाम सिर्फ 2,32,514 कैंडिडेट ने दिया. एग्जाम के लिए देशभर में 236 केंद्र बनाए गए थे.

सीपीओ का एग्जाम एसएससी ने 12 से 16 मार्च के बीच आयोजित की थी. इस एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट सीपीओ पेपर-2 में बैठेंगे. इसमें कैंडिडेट का फिजिकल टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.

एसएससी सीपीओ के जरिए दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, सीआईएसएफ में एएसआई के पदों पर भर्ती की जाती है. एसएससी केंद्र सरकार के अनेक दफ्तरों और मंत्रालयों में बी और सी ग्रेड के पदों पर लोगों का चयन करती है.

इसके लिए कमीशन के द्वारा हर साल सीजीएल, सीपीओ, सीएचएसएल के एग्जाम आयोजित किए जाते हैं. एसएससी सीजीएल 2017 परीक्षा का रिजल्ट अभी रुका हुआ है. यह मामला कोर्ट में चल रहा है.

यह भी पढ़ें-

NDA सीट गणित: ललन सिंह की वजह से गिरिराज बेगुसराय पहुंचे, BJP ने अपने 5 सांसदों को टिकट से पैदल किया

वाराणसी से पीएम मोदी के ख़िलाफ़ गठबंधन का उम्मीदवार कौन होगा?

आज लखनऊ से प्रियंका गांधी के यूपी दौरे की शुरुआत, कल सुबह प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा में नाव यात्रा

देखें वीडियो-


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI