(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC Result 2022: दिल्ली पुलिस SI PET परीक्षा के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक
SSC SI In Delhi Police Result: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस पद के लिए हुई पीईटी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं.
SSC SI In Delhi Police Result 2022 Declared: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस एसआई पद के लिए हुई पीईटी/पीएसटी परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में बैठे हों, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. वे कैंडिडेट्स जो दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ एग्जामिनेशन में बैठे हों, वे एसएससी की वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते है साथ ही नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
अब है इस एग्जाम की बारी
वे कैंडिडेट्स जिनका चुनाव पीईटी/पीएसटी परीक्षा में हो गया है यानी जिन्होंने ये परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब इसी एग्जाम के पेपर II में बैठना होगा. कुल 68,364 कैंडिडेट्स ने पेपर I पास किया था और इनका चुनाव पीईटी या पीएसटी टेस्ट के लिए हुआ था. वे कैंडिडेट्स जो फिजिकल टेस्ट में बैठे हों, वे नीचे दिए सिंपल स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा SSC in Delhi Police Result 2022. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नई पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिस पर कैंडिडेट्स नतीजे चेक कर सकते हैं.
- यहां से रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये भविष्य में आपके काम आ सकती है.
- पेपर II का शेड्यूल जल्द ही कमीशन की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उसके बाद कुछ समय में एडमिट कार्ड रिलीज होंगे.
- ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर यकीन न करें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPSC करेगा कई पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI