SSC Delhi Police Constable Admit Card 2020 and Preparation Tips: किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए उसकी तैयारी हेतु सबसे जरुरी होता है परफेक्ट स्टडी प्लान की अर्थात एक अच्छी रणनीति बनाने की. काफी संख्या में ऐसे प्रतियोगी स्टूडेंट्स होंगें जिन्होंने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुट गए होंगें. क्योंकि कि परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रीजन वाइज जारी किये जा रहें. जहां परीक्षा 27 नवंबर 2020 से शुरू होने जारी है और यह परीक्षा 24 दिसंबर 2020 तक चलेगी. वहीँ मध्य क्षेत्र ने कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया  गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास आब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में उन्हें इस परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने के लिए ये टिप्स अपनाने चाहिए. इससे उनकी तैयारी को धार मिलेगी.  


एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर-1 : ऐसे करें तैयारी




  1. सबसे पहले उन्हें परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए.

  2. उसके बाद घर पर ही सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि किस पार्ट्स को कितना समय देना है.

  3. चूँकि इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर25 मार्क्स कट जायेंगें. ऐसे में उत्तर खूब सोच समझकर दें.

  4. चूंकि अब परीक्षा के लिए बहुत कम समय बचा है. इस लिए स्टूडेंट्स को पेपर हल करने की प्रैक्टिस पर अधिक जोर देना चाहिए.

  5. करेंट अफेयर्स और जीके के भाग में नया पढने के बजाय, जो पढ़ा जा चुका है उसको रिवाइज करने को प्राथमिकता देनी चाहिए.

  6. 100 प्रश्नों को हल करने के लिए केवल 90 मिनट का समय दिया गया है. अर्थात एक प्रश्न को हल करने के लिए 1 मिनट से भी कम का समय है. जिसमें रीजनिंग के 25 और मैथ के 15 प्रश्न हैं. इन विषयों के एक प्रश्न को हल करने में एक मिनट सेअधिक का समय लग सकता है.


SSC Constable Admit Card: एसएससी दिल्ली पुलिस पेपर -1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें SSC Admit Card


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI