SSC Exam Date 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल व मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन नवंबर 2023 से किया जाएगा. एसएससी की तरफ से जारी डेटशीट के तहत दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव महिला और पुरुष पद के लिए परीक्षा का आयोजन 14, 16, 20, 21,22, 23, 28, 29 व 30 नवंबर 2023 को किया जाएगा. इसके अलावा दिसंबर में 1, 4 और 5 तारीख को परीक्षा आयोजित होगी.
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट PET में शामिल होना होगा. पीईटी के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 170 सेमी होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार का सीना 81-85 सेमी होना आवश्यक है. पुरुष कैंडिडेट्स को 1600 मीटर दौड़ लगानी होगी. महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 157 सेमी तय की गई है. जबकि महिला अभ्यर्थियों का सेलेक्शन 800 मीटर रेस से होगा.
लिखित परीक्षा और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा. मेडिकल टेस्ट के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट और परिणाम जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनल रिजल्ट जनवरी 2024 में जारी किया जाएगा.
इस तरह चेक करें डेट शीट
- स्टेप 1: एग्जाम डेट शीट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर जाते ही News Updates के ऑप्शन पर जाएं.
- स्टेप 3: अगले पेज पर शेड्यूल ऑफ एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी.
- स्टेप 5: डेटशीट चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें.
यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2023: नीट परीक्षा का रिजल्ट आज 10 बजे बाद होगा जारी, इस तरह कर सकेंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI