SSC Constable Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) भर्ती परीक्षा पेपर-1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड एसएससी के मध्य क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. जो कैंडिडेट्स एसएससी कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा पेपर-1 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किया था.


वे सभी कैंडिडेट्स SSC Delhi Police Constable Recruitment Exam –Paper-1 का एडमिट कार्ड एसएससी मध्य क्षेत्र से डाउन लोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स यदि चाहें तो वे अपने एडमिट कार्ड नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं.


SSC Delhi Police Constable Recruitment Exam Paper-1 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक


एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी केवल मध्य क्षेत्र के कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है. यह परीक्षा 27 नवंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जायेगा. एसएससी के अन्य रीजनल क्षेत्रों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जायेगा. सभी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड उसी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें. जिस क्षेत्र से वे अपने ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किये थे.


कैंडिडेट्स को परीक्षा के समय एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2020 के साथ दो पासपोर्ट आकार की हाल की खींची हुई रंगीन फोटो और एक मूल वैध फोटो-आईडी प्रमाण साथ में लाना होगा. कैंडिडेट्स को कोविड-19 संबंधित गाइडलांइस का भी पालन करना होगा.


विदित हो कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के पेपर अंग्रेजी और हिंदी में रहेंगें. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. इस परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान है. गलत उत्तर देने पर 0.25 नंबर अंक काटे जायेंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI