SSC Delhi Police Head Constable Answer Key 2022 Released: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी (SSC) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (Delhi Police Head Constable) भर्ती परीक्षा 2022 की आंसर-की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in आंसर-की के साथ ही कैंडिडेट अपनी रिस्पांस शीट भी उनके पोर्टल पर चेक कर सकते हैं. एसएससी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाने के लिए कैंडिडेट्स को उनके रोल नंबर और पासवर्ड डालने होंगे जो एडमिट कार्ड पर दिए हैं.
इस तारीख तक कर सकते हैं आपत्ति
एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की ये आंसर-की प्रोविजनल हैं जिन पर आपत्ति की जा सकती है. इसके लिए एक समय सीमा तय की गई है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार एसएससी हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की पर 2 से 07 नवंबर 2022 तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. 07 नवंबर को शाम पांच बजे तक आपत्ति की जा सकती है.
देना होगा इतना शुल्क
आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 100 रुपए देने होंगे. अगर उनकी आपत्ति सही निकलती है तो ये शुल्क वापस होगा वरना नहीं. आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने और पोर्टल पर जाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें.
ऐसे चेक करें आंसर-की
- आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा SSC Head Constable in Delhi Police Answer Key Link 2022. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे जैसे रोल नंबर और पासवर्ड.
- डिटेल्स सबमिट करें और लॉगिन पर जाएं,
- इतना करते ही एसएससी हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से आंसर-की चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- बता दें कि परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 के बीच हुआ था.
आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी सकते हैं
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI