SSC Exam Calendar: 2024-25 में होने वाली परीक्षाओं के लिए एसएससी ने जारी कैलेंडर
SSC Exam Calendar 2024-25 Release: एसएससी ने 2024- 2025 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
SSC Exam Calendar 2024-25 Out: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से साल 2024- 2025 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वह उसे आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022–2023 के लिए अधिसूचना 05 जनवरी 2024 को जारी की जाएगी, और आवेदन 25 जनवरी 2024 तक जमा किए जाएंगे. परीक्षा अप्रैल-मई 2024 में होगा. जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-24 के लिए अधिसूचना 10 जनवरी 2024 को जारी होगी, और आवेदन पत्रों को 1 फरवरी 2024 तक जमा करने की आखिरी तारीख है. वहीं परीक्षा अप्रैल-मई 2024 के महीने में होगी. एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022–2023 के लिए अधिसूचना 19 जनवरी 2024 को जारी होगी, और आवेदन 08 फ़रवरी 2024 तक जमा किए जाएंगे. वहीं परीक्षा अप्रैल-मई 2024 के महीने में होगी.
एसएससी चयन पोस्ट परीक्षा, चरण-XII, 2024 के लिए अधिसूचना 1 फरवरी को जारी की जाएगी, और 28 फरवरी 2024 तक आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख है.परीक्षा अप्रैल-मई 2024 में होगा. एसएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना 15 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी, और 14 मई 2024 तक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होगी. परीक्षा मई या जून 2024 में होगी.
2024 के मई और जून में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) की परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए अधिसूचना 29 फरवरी को जारी की जाएगी, और आवेदन पत्रों को 29 मार्च 2024 तक भेजने की अंतिम तिथि है.
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2024 के लिए अधिसूचना 2 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी. 1 मई 2024 तक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है. परीक्षा जून से जुलाई, 2024 तक चलेगी. मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी एवं सीबीएन) परीक्षा-2024 के लिए अधिसूचना 7 मई 2024 को जारी होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जून 2024 होगी. जुलाई से अगस्त, 2024 में परीक्षा हो सकती है.
2024 टियर-I संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 11-जून-2024 को अधिसूचना जारी होगी, और 10-जुलाई-2024 को आवेदन करने की आखिरी तारीख है. परीक्षा सितंबर से अक्टूबर, 2024 तक चलेगी. 16 जुलाई 2024 को स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2024 के लिए अधिसूचना जारी होगी और 14 अगस्त 2024 तक आवेदन करने की अंतिम तारीख है. अक्टूबर से नवंबर 2024 के महीने में परीक्षा होगी.
जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर हिंदी अनुवादक और सीनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 पेपर I के लिए 23 जुलाई 2024 को अधिसूचना जारी होगी, और 21 अगस्त 2024 को आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख होगी. अक्टूबर से नवंबर, 2024 के महीने में परीक्षा होगी. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल (जीडी) पदों पर परीक्षा के लिए अधिसूचना 27 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी और 27 सितंबर 2024 को आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि होगी. परीक्षा दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 में हो सकती है.
यह भी पढ़ें- IB Jobs 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में बम्पर पद पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI