SSC Exam Dates 2022: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती एग्जाम की तारीखों का ऐलान, यहां देखें शेड्यूल
SSC Exam 2022: एसएससी (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के द्वारा शेड्यूल देख सकते हैं.
Delhi Police Exam Notice 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती (Delhi Police Head Constable and Constable Driver Recruitment) के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार एसएससी (SSC) दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. जबकि हेड कांस्टेबल के पदों के लिए परीक्षा 27 अगस्त 2022 और 28 अगस्त 2022 को आयोजित होगी. वहीं सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त 2022 को किया जाएगा. इन परीक्षाओं का आयोजन कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में किया जाएगा. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए शुक्रवार तक ही आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान 30 जुलाई 2022 को रात 11:00 बजे तक किया जा सकता है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा एसएससी कुल 2268 पदों पर भर्ती करेगा. इसमें 1411 पद कांस्टेबल (चालक) पुरुष पद के लिए हैं और 857 हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) पुरुष/महिला के लिए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जुलाई 2022 से शुरू हुई थी. जबकि उम्मीदवार इन पदों के लिए आज तक ही आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए.
इस तरह चेक करें एग्जाम शेड्यूल
- स्टेप 1: उम्मीदवार शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Important Notice: Schedule of examinations के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम को चेक करें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल का प्रिंट आउट निकाल लें.
Government Jobs 2022: सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
PPSC Recruitment 2022: जूनियर ऑडिटर के 75 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर लें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI