SSC Exams 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की बहुत सी परीक्षाएं देने की योजना बना रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि कौन सी परीक्षा का आयोजन किस तारीख पर होगा. एसएससी ने जो शेड्यूल रिलीज किया है उसके अंतर्गत जूनियर इंजीनियर यानी जेई, स्टेनो ग्रेड सी और डी साथ ही जेएचटी परीक्षा 2023 की तारीखों का एलान किया गया है. एग्जाम डेट्स के बारे में जानने के लिए कैंडिडेट्स एसएससी की इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – ssc.nic.in.


यहां पाएं संक्षिप्त जानकारी


एसएससी की इन परीक्षाओं के बारे में डिटेल आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक कर सकते हैं. शॉर्ट में जानकारी हम दे रहे हैं. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) एग्जामिनेशन (पेपर – I), 2023 का आयोजन 9, 10 और 11 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा.


स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2023 का आयोजन 12 और 13 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. इसी के साथ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम 2023 का आयोजन 16 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा.


इन SSC परीक्षाओं की तारीख पहले ही हो चुकी है जारी


एसएससी ने सीएचएसएल, एमटीएस और एसआई पद के लिए होने वाली परीक्षाओं की तारीख पहले ही जारी कर दी थी. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2023 का आयोजन 2 से 22 अगस्त 2023 के बीच में किया जाएगा. मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) एग्जामिनेशन 2023 का आयोजन 1 सितंबर से 29 सितंबर 2023 के बीच किया जाएगा.


वहीं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस एग्जामिनेशन 2023 का आयोजन 3 से 6 अक्टूबर 2023 के बीच किया जाएगा. अन्य डिटेल के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: UP में VDO के 1438 पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI