SSC Exam Schedule: CHSL, CGL 2020 और कई दूसरे एग्जाम की तारीखें जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
SSC Exam Schedule: एसएससी एग्जाम शेड्यूल आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है. परीक्षा जनवरी से फरवरी 2022 तक आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवार ज्यादा अपडेट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ले सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग ने SSC एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
SSC ने टियर II और III के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2020 या CHSL एग्जाम 2020, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2020 या CGL एग्जाम 2020 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 9, 2021 की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है.
SSC एग्जाम शेड्यूल
- कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2020 टियर 2 - 1जनवरी 2022
- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2020 टियर 1- 28 और 29 जनवरी 2022
- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2020 टियर 2 – 6 फरवरी 2022
- सेलेक्शन पोस्ट (फेज- IX) परीक्षा, 2021- 2 फरवरी से 10 फरवरी 2022
SSC टियर 2 CHSL परीक्षा 2020 डिस्क्रिप्टिव टाइप में होगी
SSC टियर 2 के लिए CHSL परीक्षा 2020 डिस्क्रिप्टिव टाइप में आयोजित करेगा. परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और यह 100 अंकों की होगी. इसके अलावा, परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नही है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा. इसके अलावा, SSC CGL टियर 2 परीक्षा 2020 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और यह एमसीक्यू बेस्ड होगी.
SSC CGL टियर 3 परीक्षा 2020 ऑफलाइन मोड में होगी
SSC CGL टियर 3 परीक्षा 2020 डिस्क्रिप्टिव टाइप की होगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में 60 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा 100 मार्क्स की होगी. SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9, 2021 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 100 प्रश्नों और 60 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों ध्यान दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग हैं. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे.
SSC फेज 9
SSC कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 2 से 10 फरवरी तक सेलेक्शन पोस्ट (फेज-9) परीक्षा 2021 आयोजित करेगा. SSC फेज 9 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है और 10वीं, 12वीं पास या ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
NTA AIAPGET 2021: प्रोविजनल आंसर-की जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और कैसे उठाए ऑब्जेक्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI